Copper Coil Theft from Transformer in Saraikela Local Villagers Demand Action डीसी एसपी ऑफिस परिसर से ट्रांसफार्मर की कॉयल चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsCopper Coil Theft from Transformer in Saraikela Local Villagers Demand Action

डीसी एसपी ऑफिस परिसर से ट्रांसफार्मर की कॉयल चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह

सरायकेला में समाहरणालय परिसर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से कॉपर कोयल की चोरी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। चोरों ने ट्रांसफार्मर को खोलकर चोरी की, जिससे यह प्रतीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSun, 29 Dec 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on
डीसी एसपी ऑफिस परिसर से ट्रांसफार्मर की कॉयल चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह

सरायकेला: जिला समाहरणालय परिसर गौरांगडीह स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से कॉपर कोयल की चोरी कर ली गई है। घटना बीती रात की है। इस चोरी की घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण गोलबंद होकर सरायकेला पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे तो अमूमन बिजली की ट्रांसफार्मर चोरी होती है परंतु बीती रात समाहरणालय परिसर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की यह मामला थोड़ी अलग है। चोरों ने काफी फुर्सत से घटना को अंजाम दिया है ट्रांसफार्मर खोलने के उपरांत उसके अंदर लगे कॉपर के कोयल की चोरी की है। जिस तरह से ट्रांसफार्मर को खोला गया है इससे यह प्रतीत होता है कि यह कोई आम चोरी करने वाला गिरोह नहीं है बल्कि एक सातीर चोर गिरोह है जिनके पास ट्रांसफार्मर खोलने के लिए तमाम संसाधन है तथा ट्रांसफार्मर खोलने का अनुभव भी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है की चोरी की इस घटना का कहीं ना कहीं स्थानीय कुछ कबाडी वालों से संपर्क होगा जो अनाधिकृत रूप से टाल चला रहे हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आखिर जिले के डीसी व एसपी कार्यालय के समीप से चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया। इससे पुलिस की गश्ती व कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठना लाजमी है। घटना के पश्चात स्थानीय ग्राम प्रधान विश्वमित्र देहरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को मांग पत्र सौंप कर तत्काल बिजली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।