ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाउरांव समाज का सम्मेलन 19 अगस्त को

उरांव समाज का सम्मेलन 19 अगस्त को

भाषा-संस्कृति की रक्षा करने व समाज को संगठित कर अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए खरसावां के मौसोडीह सरना चौक में उरांव (कुडूख) समाज सरना समिति की एक विशेष बैठक मोतीलाल उरांव की अध्यक्षता में की...

उरांव समाज का सम्मेलन 19 अगस्त को
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 14 Aug 2018 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भाषा-संस्कृति की रक्षा करने व समाज को संगठित कर अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए खरसावां के मौसोडीह सरना चौक में उरांव (कुडूख) समाज सरना समिति की एक विशेष बैठक मोतीलाल उरांव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अगस्त को सुबह 10 बजे सरना चौक मोसीडीह सीनी में जिला स्तर पर उरांव समाज का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष राज लकड़ा सहित पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम से समाज के पदाधिकारी पहुंचेंगे। सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ समाज को संगठित करने पर बल दिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से इंद्रजीत उरांव, चौधरी उरांव, हिरू उरांव, मंगला उरांव, मदन कुमार लकड़ा, संतोष उरांव, जयराम उरांव, मानिक कूजूर, हरेण उरांव, सुचांद उरांव, धरनीसेन उरांव, बिरेन उरांव, भागीरथी उरांव आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें