ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत

सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग से बड़बिल गांव को जोड़ने वाली 51 डिसमिल जमीन की कच्ची सड़क पर कुछ दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग...

सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 16 May 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला। संवाददाता

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग से बड़बिल गांव को जोड़ने वाली 51 डिसमिल जमीन की कच्ची सड़क पर कुछ दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर बड़बिल के ग्रामीणों ने सरायकेला सीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीण श्रीराम हेंब्रम ने बताया कि बड़बिल मौजा में 51 डिसमिल जमीन को अंतिम सेटलमेंट में अनाबाद सर्व साधारण के लिए नामित किया गया है। इसी जमीन पर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर एक कच्ची सड़क का निर्माण किया गया है, जिसपर ग्रामीणों की आवाजाही होती है। सड़क के किनारे ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए नाला का निर्माण किया है। लेकिन, 6 मई को रंगपुर गांव के कुछ दबंगों ने नाले पर बने स्लैब को तोड़ दिया और धमकी दी। ग्रामीणों ने सीओ से रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जा को हटाने का आग्रह किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें