Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsCollision Between Baleno Car and Passion Pro Bike in Rajnagar Injured Biker Receives Minimal Aid

छोटा कांकी के समीप कार और बाइक में सीधी भिड़ंत एक घायल

राजनगर में एक बलेनो कार और पैशन प्रो बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार जितेंद्र तिवारी को मामूली चोटें आईं। घटना के समय बलेनो में अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा सवार थे, जिन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 7 Oct 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
छोटा कांकी के समीप कार और बाइक में सीधी भिड़ंत एक घायल

राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग स्थित छोटा कांकी गांव पुलिया के समीप मंगलवार को एक बलेनो कार और पैशन प्रो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई, जबकि बाइक के सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक जितेंद्र तिवारी, जो गम्हरिया के रहने वाले हैं, चालियामा स्थित रुंगटा माइंस लिमिटेड में कार्यरत हैं. मंगलवार को लगभग 11:00 बजे वे काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जुगसलाई की ओर से आ रही एक बलेनो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई और जितेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस बलेनो कार से टक्कर हुई, उसमें राजनगर अंचल अधिकारी (सीओ) श्रवण कुमार झा सवार थे. बताया गया कि हादसे के बाद सीओ कार से उतरे और घायल युवक को सड़क किनारे बैठाकर कुछ देर स्थिति देखी, इसके बाद वे अपनी कार से राजनगर प्रखंड कार्यालय की ओर रवाना हो गए.स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अंचल अधिकारी को घायल व्यक्ति को कम से कम प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहिए था. एक ग्रामीण ने कहा, “सरकारी अधिकारी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, उन्हें तत्काल मदद करनी चाहिए थी.जब इस संबंध में जानकारी लेने के लिए राजनगर अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.वहीं घायल युवक का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से कराया गया. लोगो के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट पहने होने की वजह से उसकी जान बच पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।