ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलास्वच्छता अभियान में सहयोग करें : एडीसी

स्वच्छता अभियान में सहयोग करें : एडीसी

सरायकेला सामुदासिक भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सहयोग अभियान के लिए स्वच्छता ग्रहियों, प्रखंड समन्यवक का एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया...

स्वच्छता अभियान में सहयोग करें : एडीसी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 01 Jun 2018 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला सामुदासिक भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सहयोग अभियान के लिए स्वच्छता ग्रहियों, प्रखंड समन्यवक का एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने किया। मौक में पर पांडेय ने कहा कि जून में राजनगर व गम्हरिया को ओडीएफ करने के लिए स्वच्छता सहयोग अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान की सफलता में निष्ठापूर्वक शत-प्रतिशत अपना योगदान दें। इस दौरान नीमडीह से छह, ईचागढ़ से आठ, कुचाई से तीन, स्वच्छता वाहन राजनगर में स्वच्छता सहयोग करेगी। सरायकेला से 50, खरसावां से 50, ईचागढ़ से 40 तथा नीमडीह से 40 राजमिस्त्री राजनगर प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियता, राजनगर, कुचाई, नीमडीह, बीडीओ, जिला समान्यवक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें