ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलामहालया पर सीनी में महिलाओं के बीच किया गया वस्त्र वितरण

महालया पर सीनी में महिलाओं के बीच किया गया वस्त्र वितरण

सीनी : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ के ओसी...

महालया पर सीनी में महिलाओं के बीच किया गया वस्त्र वितरण
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 26 Sep 2022 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सीनी : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ के ओसी अमल कुमार घोष के सौजन्य से महालया पर सैकड़ों गरीबों के बीच नवीन वस्त्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीनी रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राजू तिर्की ने अपने उदबोधन में कहा मातृशक्ति को सम्मान देना बहुत जरूरी है। मातृशक्ति से ही घर और समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। सीनी रेलवे आरपीएफ के ओसी अमल कुमार घोष ने कहा कि महालया के अवसर पर प्रतिवर्ष हमारे माता जी द्वारा गरीबों को वस्त्र प्रदान कर करते थे उसी परंपरा को मैं आगे बढ़ा रहा हूं. आने वाले वर्ष में और अधिक समाज के माताओं को वस्त्र प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय मुखिया जावन्त्री मुर्मू,लक्ष्मी सरदार ने भी अपना विचार रखें। अंत में समाज के वयोवृद्ध पीयूष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर पूजा कमेटी के सचिव विश्वजीत बारीक ,देवाशीष दास, शैवाल मुखर्जी ,दीपक विश्वास बिमल रॉय, संदीप साहू, दीपक विश्वास, संजय गांगुली के अलावे सैकड़ों माताएं उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें