सरायकेला सहित आस-पास के क्षेत्रों के गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा
सरायकेला, संवाददाता । क्रिसमस को लेकर बुधवार को सरायकेला सहित आस-पास के क्षेत्रों के गिरजाघरों

सरायकेला, संवाददाता । क्रिसमस पर बुधवार को जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा हुई, जिसमें मसीही समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और नए साल की शुभकामनाएं दी। सरायकेला के वार्ड नंबर एक के ईएलएफ चर्च में सुबह से मसीही समाज के लोग इकट्ठा होने लगे। चर्च में सरायकेला व आस-पास के क्षेत्र से भी लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे थे। सुबह 10:30 बजे से विशेष प्रार्थना का दौर शुरू हुआ, जो करीब दो घंटे तक चला। पास्टर सिलवानुस मसीह भुइयां ने मसीही समाज के लोगों को प्रभु के वचन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यीशु की आज्ञा है कि जैसे हम अपने आप से प्रेम करते हैं, वैसे ही हमें अपने परिवार, पड़ोसी और समाज के सभी लोगों के साथ करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।