विलंब से पैसेंजर ट्रेनें चलने से दैनिक छात्रों को हो रही समस्या
विलंब से पैसेंजर ट्रेन चलने से दैनिक मजदुर और छात्रों को हो रही समस्या, भाजपा
खरसावां, संवाददाता। चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत चलने वाले विलंब से पैसेंजर ट्रेनों के आवागमन के कारण आम जनता, दैनिक मजदूर, छात्र-छात्रा एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर जमशेदपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को लेकर चक्रधरपुर के पुर्व विधायक शशिभूषण सामड, राज्य अल्पसंख्यक अयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, सरायकेला-खरसावां के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी ने सोमवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि चक्रधरपुर-टाटा मेमू संख्या 08162 एवं 08161 का निर्धारित समय में नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। ताकि दैनिक दिहाड़ी एवं मजदूर तथा छात्र-छात्रा ससमय अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित हो सके, एनएससीबी जेएच गोमो मेमू संख्या 18114 को चांडिल, कांड्रा, मानिकुई जाने वाले मजदूर की समस्याओं को देखते हुए ससमय संचालित करने, बड़वील टाटा मेमू संख्या 08124 एवं 08123 को निर्धारित समय सीमा में ही संचालित किया जाय। ताकि दैनिक मजदूर एवं आमजन ससमय टाटा जाने और वापस घर लोटना सुनिश्चित करने, टाटा-राउलकेला संख्या-08145 एवं 08146 का भी निर्धारित समय में संचालन सुनिश्चित किया जाय। ताकि बड़ाबाम्बो, चक्रधरपुर, राजखरसावां, महालीमुरूप, सीनी, गम्हारिया के छात्र-छात्रा टाटा एवं चक्रधरपुर आदि स्थानों में अपना तय समय में पहुंचकर कार्यो का निष्पादन कर सके आदि मांग की गई।
मौके पर महतो ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र आर्थिक, चिकित्सा सेवा, शैक्षणिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है। इन सभी से जुड़े आम जनता बेहतर सेवा एवं अपनी परिवार के भरण पोषण हेतु विभिन्न छोटे कल कारखानों में दैनिक मजदुरी करने हेतु गम्हारिया, आदित्यपुर एवं जमशेदपुर तथा आस-पास क्षेत्रों में जाते है। जो वर्तमान में वायोमैट्रिक उपस्थिति के कारण ससमय नहीं पहुंच पाने के कारण आर्थिक शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना झेल रहे है। साथ ही पठन-पाठन एवं चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हो रहे है। पर अपने स्तर से जनहित में आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र समस्याओं का निदान करने की मांग की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री सुरेश साव, विश्वजीत प्रधान, विषखंड प्रधान, धीरज साव, संदीप साव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।