ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाबीडीओ ने किया मुड़कुम व पाठानमारा पंचायत का निरीक्षण,दस्तावेज रिपोर्ट सही बनाने का दिया निर्देश

बीडीओ ने किया मुड़कुम व पाठानमारा पंचायत का निरीक्षण,दस्तावेज रिपोर्ट सही बनाने का दिया निर्देश

सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने गुरुवार को गुड गवर्नेंस के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रखंड की पठानमारा तथा मुड़कुम पंचायतों में मनरेगा...

बीडीओ ने किया मुड़कुम व पाठानमारा पंचायत का निरीक्षण,दस्तावेज रिपोर्ट सही बनाने का दिया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 16 Sep 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला। संवाददाता

सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने गुरुवार को गुड गवर्नेंस के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रखंड की पठानमारा तथा मुड़कुम पंचायतों में मनरेगा योजना के रजिस्टर एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। कोपे व मुड़कुम में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण भी किया। बीडीओ व बीपीएम ने पंचायतों में मनरेगा अधिनियम के तहत संधारित होने वाले सात रजिस्टर एवं अभिलेखों की संयुक्त रूप से जांच की। इस दौरान पंचायत में संधारित दस्तावेज का मिलान योजना स्थल पर भौतिक रूप से किया गया तथा अपेक्षित सुधार का भी निर्देश दिया गया। जांच में कुछ दस्तावेजों में कमियां पायी गयीं, जिसपर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को अविलंब सुधार करते हुए पुनः दस्तावेज रिपोर्ट दिखाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया मनरेगा अधिनियम के तहत ही योजनाओं का संचालन किया जाना है तथा इसके दस्तावेज, रिकार्ड का रख-रखाव किया जाना है। कोरोना महामारी के कारण जांच व निरीक्षण में कमी आई थी इससे अभिलेखों के संधारण और रखरखाव में भविष्य में अनियमितता न हो इसे देखते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक सह डीडीसी के निर्देश पर जांच का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पठानमारा व मुड़कुम दोनों पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मनरेगा के कनीय अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें