ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाआनंद मार्ग द्वारा बाबा नाम केवलम संकीर्तन का हुआ आयोजन

आनंद मार्ग द्वारा बाबा नाम केवलम संकीर्तन का हुआ आयोजन

सरायकेला: आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला शाखा द्वारा रविवार को रैन बसेरा आदित्यपुर में बाबा नाम केवलम कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया...

आनंद मार्ग द्वारा बाबा नाम केवलम संकीर्तन का हुआ आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSun, 22 Oct 2023 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला: आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला शाखा द्वारा रविवार को रैन बसेरा आदित्यपुर में बाबा नाम केवलम कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद ने कहा आनंद मार्ग का उद्देश्य है आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च अर्थात हमलोगों का लक्ष्य है एक हाथ परमपुरुष के चरण पर रख कर दूसरे हाथ से जगत की सेवा करते जाना। जो कार्य अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मददगार हो उस कर्म को अपनाना है जो कार्य बाधक हो उसे दूर हटा देना चाहिए। हमे निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करनी चाहिए। परम पिता परमेश्वर द्वारा ही जीव जगत की सृष्टि हुई है उनको खुश करने का सहज उपाय है उनकी सृष्टि की सेवा करना । इस कार्यक्रम में भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन,प्रेमनाथ राय,भुक्ति प्रधान सुधीर,जगदीश व प्रभात समेत अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें