
सडक सुरक्षा को लेकर डीटीओ ने चलाया जागरूकता अभियान
संक्षेप: सरायकेला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर जोर दिया गया। जरूरतमंदों को...
सरायकेला। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूकता सह विशेष अभियान चलाया गया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना केवल प्रशासन का दायित्व नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।विशेष अभियान के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया, साथ ही दोपहिया वाहन चालक एवं सह-यात्री दोनों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई।इसके

अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ऑटो चालकों को सभी आवश्यक वैध कागजात जैसे परमिट, बीमा, चालक अनुज्ञप्ति के साथ ही परिचालन करने तथा विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




