Awareness Campaign Against Illegal Opium Cultivation in Kharsawan पदार्थ मुक्त समाज बनाएं और कानून को मजबूत करें : एसडीपीओ, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsAwareness Campaign Against Illegal Opium Cultivation in Kharsawan

पदार्थ मुक्त समाज बनाएं और कानून को मजबूत करें : एसडीपीओ

खरसावां में अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम के दुष्परिणाम और कानून के बारे में जानकारी दी। एसडीपीओ समीर सवैया ने कहा कि अफीम की खेती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 27 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
पदार्थ मुक्त समाज बनाएं और कानून को मजबूत करें : एसडीपीओ

खरसावां। खरसावां-कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। गुरूवार को खरसावां साप्ताहिक हाट में एसडीपीओ समीर सवैया व खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई के सुदूरवर्ती क्षेत्र अरूवां व दामादीरी में कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा एवं कुचाई के दलभंगा ओपी के सुदूरवर्ती क्षेत्र लुडुबेड़ा, कोमाय एवं जोमरो में दलभंगा ओपी रविन्द्र मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने अफीम की खेती के दुष्परिणाम एवं कानूनी की जानकारी दी। साथ ही अवैध अफीम खेती की रोकथाम हेतु ग्रामीणों के बीच जन जागरण किया। मौके पर श्री सवैया ने कहा कि अफीम की खेती व धंधा करने वाले समाज के लिए घातक हैं। अफीम की खेती करने वाले समाज को पीछे ठेलने का काम कर रहे हैं। इस धंधे में शामिल लोग कभी बख्शे नहीं जाएगे। इसकी खेती को बढ़ावा देने वाले लोग भी जेल जाएंगे। उन्होने कहा कि अफीम की खेती करने वालों पर 10 वर्ष की सजा और एक लाख का जुर्माना तथा कारोबार करने या आर्थिक सहायता प्रदान करने वालों पर 20 वर्ष की सजा और दो लाख का जुर्माने का प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति यह कार्य को अगर करता है तो उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त समाज बनाएं और कानून के हाथ को मजबूत करें। इस अभियान में एसडीपीओ समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा एवं दलभंगा ओपी रविन्द्र मुंडा के साथ-साथ पुलिस के जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।