ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाकुचाई के आश्रम स्कूल के शिक्षकों का बनेगा आवास

कुचाई के आश्रम स्कूल के शिक्षकों का बनेगा आवास

जिले के कुचाई के आश्रम विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का आवास बनेगा। सरकार ने आवास निर्माण के लिए 85 लाख रुपये आवंटित किये हैं। इसमें शिक्षकों के आवास के लिए 25 और कर्मचारियों के आवास...

कुचाई के आश्रम स्कूल के शिक्षकों का बनेगा आवास
Center,JamshedpurThu, 01 Jun 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के कुचाई के आश्रम विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का आवास बनेगा। सरकार ने आवास निर्माण के लिए 85 लाख रुपये आवंटित किये हैं। इसमें शिक्षकों के आवास के लिए 25 और कर्मचारियों के आवास के लिए 60 लाख रुपये दिये गए हैं। आश्रम विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के आवास निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। आश्रम विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का आवास नहीं होने की वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों केा परेशानियां हो रही थीं। इन लोगों का अपना आवास बन जाने से सुविधा हो जाएगी। आश्रम विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों से यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, लेकिन सरकार ने इन लोगों के लिए आवास निर्माण के लिए 85 लाख राशि उपलब्ध करायी है। जिला कल्याण विभाग जल्द ही शिक्षकों के आवास निर्माण की सारी प्रक्रिया कर आवास निर्माण के लिए एजेंसी तय करेगी। एजेंसी तय समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूरा करेगी, ताकि विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को जल्द आवास उपलब्ध कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें