ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाछऊ नृत्य की पढ़ाई सिलेबस में शामिल करने को लेकर कुलपति से मिला आर्टिस्ट एसोसिएशन

छऊ नृत्य की पढ़ाई सिलेबस में शामिल करने को लेकर कुलपति से मिला आर्टिस्ट एसोसिएशन

सरायकेला: नई शिक्षा नीति के तहत सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में वैश्विक छऊ...

छऊ नृत्य की पढ़ाई सिलेबस में शामिल करने को लेकर कुलपति से मिला आर्टिस्ट एसोसिएशन
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSat, 10 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला: नई शिक्षा नीति के तहत सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में वैश्विक छऊ नृत्य से संबंधित सिलेबस को शामिल कर पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर आर्टिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कोल्हान के कमिश्नर सह कोल्हन यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति से मिला। एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी व अध्यक्ष भोला मोहंती के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में वैश्विक छऊ नृत्य से संबंधित सिलेबस को शामिल कर पढ़ाई शुरू करवाने का आग्रह किया। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हन यूनिवर्सिटी के वित्त पदाधिकारी डॉ प्रभात पाणी से भी मिले जिस पर उन्होंने हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने बताया वैश्विक छऊ नृत्य सरायकेला सहित झारखंड की पहचान है। छऊ में अभी तक 7 पद्मश्री,10 नर्तको को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड समेत कई कलाकारों को सीनियर फैलोशिप व जूनियर फैलोशिप सम्मान मिल चुके हैं लेकिन छऊ का कोई सिलेबस नही होना व पढ़ाई नही होना चिंता का विषय है। कोल्हन यूनिवर्सिटी द्वारा पिछली सीनेट की बैठक में छऊ नृत्य से संबंधित पढ़ाई सरायकेला काशी साहू कॉलेज में शुरू कराने का निर्णय लिया गया था इसके बावजूद इस दिशा में कोई पहल नही किया गया है। मौके पर सचिव सुदीप कवि व सदस्य सुशील आचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें