ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलारंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना सिस्टर निवेदिता का वार्षिकोत्सव

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना सिस्टर निवेदिता का वार्षिकोत्सव

स्थानीय सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर निवेदिता वीमेंस कॉलेज चक्रधरपुर के...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना सिस्टर निवेदिता का वार्षिकोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSun, 20 Jan 2019 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर निवेदिता वीमेंस कॉलेज चक्रधरपुर के प्राचार्य देवव्रत्त महापात्र व समाजसेवी जलेश कवि ने संयुक्त रूप से किया। पहले स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, क्विज, भाषण, बैलून रेस, बिस्कुट रेस, स्पून रेस, दौड़, गणित रेस व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सहित खल का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नाटक व गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर स्कूल के विद्याधर दास, प्रवीण रथ, रवींद्र नाथ पति, रमेश कवि, पार्थ सारथी दाश, अमित कवि, राजकुमार आचार्य व माधव षाड़ंगी के अलावा काफी संख्या में अभिभावक व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें