ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलामैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कचादार हुआ तो केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कचादार हुआ तो केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी

इंटर और मैट्रिक परीक्षा में जिस केंद्र पर कदाचार होगा, उनके केंद्राधीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा लेना केंद्राधीक्षकों की जिम्मेवारी है। यह निर्देश उपायुक्त...

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कचादार हुआ तो केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 05 Mar 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर और मैट्रिक परीक्षा में जिस केंद्र पर कदाचार होगा, उनके केंद्राधीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा लेना केंद्राधीक्षकों की जिम्मेवारी है। यह निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को जिला समाहरणालय में आयोजित केंद्राधीक्षकों की बैठक में दिया। उपायुक्त ने सारे केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पारा शिक्षकों और निजी शिक्षण संस्थानों के लोगों को वीक्षक नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा में सारे वीक्षक सरकारी कर्मचारी ही होंगे। बैठक में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के सारे परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था होगी। पुलिस बल केवल बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेवार होंगे। पुलिस पदाधिकारी या जवान परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी कार्य को अंजाम नहीं देंगे, इसलिए परीक्षा केंद्र के भीतर की सारी व्यवस्था केंद्राधीक्षकों पर होगी। सिन्हा ने कहा कि परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं के प्रति कोई भावनात्मक रूप से कार्रवाई नहीं की जाएगी। सारे परीक्षार्थियों के साथ एक समान व्यवहार किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में कचादार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करने की सारी जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक पर होगी। बैठक में जानकारी दी गयी मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। परीक्षा पूरे जिले में निष्पक्ष और कदाचारमुक्त आयोजित करना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। जिला प्रशासन परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। बैठक में सरायकेला एसडीओ संदीप दुबे, चांडिल एसडीओ भागीरथी प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खालको समेत जिले के सारे बीईईओ और केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें