ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाशिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास : डीडीसी

शिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास : डीडीसी

शिक्षा से ही सामाजिक सुधार और सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहना होगा। शिक्षा के प्रति जागरूकता से समाज से कई समस्याओं का खात्मा होगा। यह बातें डीडीसी आकांक्षा रंजन ने...

शिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास : डीडीसी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 25 Sep 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा से ही सामाजिक सुधार और सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहना होगा। शिक्षा के प्रति जागरूकता से समाज से कई समस्याओं का खात्मा होगा। यह बातें डीडीसी आकांक्षा रंजन ने सोमवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यशाला में कहीं। डीडीसी ने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति लोग गंभीर हुए हैं। सरकार ने भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कई योजनाएं चलायी हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के लोग ले रहे हैं, लेकिन जितना सुधार होना चाहिए, उतना धरातल पर नहीं दिख रहा है। इस कारण शिक्षा की दशा को सुधारने के लिए सामूहिक पहल करने की आवश्यकता है। इस मौके जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार पहल की जा रही है। पहले की तुलना में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार काफी हुआ है। अभिभावक और जनप्रतिनिधि गंभीर हुए हैं। इसका नतीजा है कि जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार होता जा रहा है। डीएसई फूलमनी खालको ने कहा कि जिले में बुनियादी शिक्षा को सुधारने में विद्यालय प्रबंध समिति और समाज के लोगों की जागरूकता बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि जिले ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या अब नगण्य है। खालको ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय के शिक्षक और पदाधिकारियों के बेहतर तालमेल के कारण ही बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के आसार दिखने लगे हैं। इस मौके पर सरायकेला प्रखंड के सभी बीईईओ, सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारी सहित शिक्षक तरुण कुमार सिंह, रूपेश मिश्रा समेत जिले के कई पंचायतों के मुखिया और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें