ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाआजसू पाटी ने श्री झारखंड सीमेंट कंपनी को सौपा ज्ञाापन

आजसू पाटी ने श्री झारखंड सीमेंट कंपनी को सौपा ज्ञाापन

कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों नौकरी देने की रखी मांग खरसावां। सरायकेला खरसावां...

आजसू पाटी ने श्री झारखंड सीमेंट कंपनी को सौपा ज्ञाापन
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 27 Sep 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

खरसावां। सरायकेला खरसावां आजसू जिला कमेटी के द्वारा खरसावां विधानसभा प्रभारी सह आजसू नेता संजय जारिका के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ताओं ने श्री झारखंड सीमेंट प्राईवेट लिमिटेड हांसदा खरसावां के प्रबंधक बी के त्रिपाठी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। कंपनी को सौंपे गए ज्ञापन में आजसू पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन वाली नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विगत 8 सितंबर 2021 को रोजगार विधेयक अधिनियम को मंजूरी दी है। आंध्र प्रदेश व हरियाणा के बाद झारखंड तीसरा राज्य बना जहां निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार प्रदान करने वाला कानून बना। विधेयक में कहा गया है कि अधिनियम की अधिसूचना की तारीख और उसके बाद प्रत्येक नियुक्तियों में 40 हजार रूपये के समकक्ष मासिक वेतन या उससे कम वेतन वाली नौकरियों में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय उम्मीदवारों से भरेंगे। इसलिए कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से आजसू कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो, विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रत्याशी संजय जारिका, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो, प्रखंड अध्यक्ष शंभु मंडल, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो, प्रखंड छात्र अध्यक्ष कपिल देव महतो, बिमल महतो, देवाशीष नायक, ऋषि दास आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें