डीसी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व दुकानदारों का धरना समाप्त
डीसी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व दुकानदारों का धरना समाप्त सरायकेला-खरसावां, सरायकेला, दुकानदार,...

सरायकेला, संवाददाता। जिला समाहरणालय भवन से जिला परिवहन व निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में ईटाकुदर व बड़ाकाकड़ा पंचायत के ग्रामीणों व दुकानदारों का मौन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को डीसी अरवा राजकमल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
जानकारी हो जिला समाहरणालय भवन में संचालित रजिस्ट्री व डीटीओ कार्यालय का नये अनुमंडल कार्यालय में स्थानांतरण किए जाने की सूचना के बाद जिला समाहरणालय परिसर में मौन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन के दूसरे दिन सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा द्वारा ग्रामीणों से मिलकर डीसी के निर्देशानुसार सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद ग्रामीण व दुकानदार डीसी से मिले। उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि उक्त कार्यालयों का स्थानांतरण करने का किसी तरह का निर्देश नहीं आया है इसलिए वे निश्चिंत रहे, कार्यालय का स्थानांतरण फिलहाल नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों व दुकानदारों का कहना था अगर यह दोनों कार्यालय को यहां से हटाया गया तो 50 से 60 परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। मौके पर साजन बारीक, गुरुचरण महतो, जीतेन महतो, सचिन महतो, दिलीप महतो, राकेश महतो, अमित महतो, अजय महतो व सनातन महतो समेत अन्य दुकानदार व ग्रामीण उपस्थित थे।
