ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में 59 शिक्षकों का नहीं हुआ समायोजन

सरायकेला में 59 शिक्षकों का नहीं हुआ समायोजन

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में नीतिगत निर्णय नहीं होने के कारण 59 शिक्षकों के समायोजन का कार्य पूरा नहीं हो पाया। समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर नीति निर्धारण के बाद 12 जून को...

सरायकेला में 59 शिक्षकों का नहीं हुआ समायोजन
Center,JamshedpurFri, 02 Jun 2017 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में नीतिगत निर्णय नहीं होने के कारण 59 शिक्षकों के समायोजन का कार्य पूरा नहीं हो पाया। समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर नीति निर्धारण के बाद 12 जून को होने वाली जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में समायोजन किया जाएगा। जिला प्रारंभिक समित ने विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन के लिए करीब 59 शिक्षकों की सूची बनायी थी। बैठक में इस सूची को प्रस्तुत किया गया। बैठक में समिति के लोगों ने इसमें नीतिगत आधार पर खामियां पायीं। लिहाजा, समिति इस पर कुछ ठोस निर्णय नहीं ले सकी। समिति ने निर्णय लिया कि समायोजन से जुड़ी जो भी नीतिगत खामियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा और उसके बाद 12 जून की बैठक में मुहर लगायी जाएगी। जिला प्रारंभिक समित के समक्ष जो शिक्षकों की सूची शामिल की गयी थी, वह तीस छात्रों पर एक शिक्षक के अनुपात के आधार पर तय की गयी थी। यह सूची छात्रों की विद्यालयों में वार्षिक उपस्थिति के औसत के आधार पर तय की गयी थी। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिता सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खालको, परिवर्तन दल के एसआरपी तरुण कुमार सिंह, श्रीसिंह बास्के, दीपक दत्ता समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें