ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाकाशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई के लिए आंदोलन करेगी एबीवीपी

काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई के लिए आंदोलन करेगी एबीवीपी

काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस संबंध में रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार...

काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई के लिए आंदोलन करेगी एबीवीपी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 30 Nov 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

काशी साहू कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस संबंध में रणनीति बनाने को लेकर मंगलवार को कॉलेज परिसर में छात्र नेता लक्ष्मण महतो की अध्यक्षता में संगठन की बैठक हुई। बैठक में बताया गया जिला मुख्यालय का एकमात्र काशी साहू महाविद्यालय आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है, जहां जिले के अधिकांश छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके बावजूद कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई नही होने से सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्नातक के बाद उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं। जिले में कहीं एमएससी की पढ़ाई नहीं होती है, जिसके कारण जिले के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या दूसरे जिले के कॉलेज पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बैठक में बताया गया कि विगत चार वर्षों में कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई को लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। बैठक में कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विचार-विमर्श करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई। मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सचिव लक्ष्मण महतो, विभाग प्रमुख वकील बारीक, आलोक दास, अजय, विजय, राकेश, राहुल, भास्कर, रोशन, शंकर, कुणाल, राज आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें