ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेला53 परिवारों के पुनर्वास की तैयारी, जमीन चिह्नित करने का निर्देश

53 परिवारों के पुनर्वास की तैयारी, जमीन चिह्नित करने का निर्देश

सीनी रेलवे से विस्थापित हुए 53 परिवारों के पुनर्वास के लिए सरायकेला के अंचलाधिकारी को चार डिसमिल जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को राजस्व की बैठक में...

53 परिवारों के पुनर्वास की तैयारी, जमीन चिह्नित करने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 19 Jan 2018 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सीनी रेलवे से विस्थापित हुए 53 परिवारों के पुनर्वास के लिए सरायकेला के अंचलाधिकारी को चार डिसमिल जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को राजस्व की बैठक में दिया। सीनी में रेलवे की जमीन पर वर्षों से गैर कानूनी तौर पर रह रहे परिवार रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने क्रम में बेघर हो गये थे। इन बेघर लोगों के पुनर्वास के लिए उपायुक्त ने व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बैठक में उपायुक्त ने डीसीएलआर को निर्देश दिया कि जिले में जितनी भी अवैध और नियमित जमाबंदी है, सारी जमीन का कर्मचारी और सीआई से विजिट कराकर सीओ को रिपोर्ट करें। सीओ से रिपोर्ट लेकर 26 जनवरी तक सारी प्रक्रिया पूरी करें, ताकि 26 जनवरी को जमीन पट्टे पर दी जा सके। उपायुक्त ने नगर निगम आदित्यपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जितनी भी सरकारी बिल्डिंग है, उनसे होल्डिंग टैक्स की वसूली सख्ती से करें। इसके अलावे नगर पर्षद के क्षेत्र में जितने भी आवास और व्यापारिक संस्थान हैं, उन सभी से होल्डिंग टैक्स की वसूली करें। नगर निगम क्षेत्र में जितने भी बिल्डर हैं, उन सारे बिल्डर की सूची जिला खनन पदाधिकारी को उपलब्ध करायें। उपायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जिले में जितनी भी भारी वाहनों की ओवरलोडिंग परिचालन होता है, छापेमारी कर इन वाहनों को पकड़ें और जुर्माना वसूलें, ताकि राजस्व में तेजी लायी जा सके। जिला माइनिंग विभाग को भी निर्देश दिया कि लागातार छापेमारी करें और अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगायें। बैठक में उपायुक्त ने वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में अब तक जीएसटी को लेकर कितने व्यापारियों को नोटिस भेजा गया है। इसकी सूची उपलब्ध करायें। अब तक इस दिशा में कितने लोगों पर कार्रवाई की गयी, इसकी भी विस्तृत जानकारी दें। उपायुक्त ने आंतरिक संसाधनों की भी समीक्षा की, लेकिन आंतरिक संसाधनों का कार्य संतोषजनक था। बैठक में मापतौल निरीक्षक लेट से पहुंचीं। इस कारण उपायुक्त ने उन्हें नोटिस जारी किया है। बैठक में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, सरायकेला एसडीओ संदीप कुमार दुबे, चांडिल एसडीओ भागीरथी प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें