ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलानर्सिंग कॉलेज राजनगर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 390 परीक्षार्थी

नर्सिंग कॉलेज राजनगर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 390 परीक्षार्थी

सरायकेला के नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को राजनगर के सोसोमली स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का...

नर्सिंग कॉलेज राजनगर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 390 परीक्षार्थी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 11 Oct 2021 04:52 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला। सरायकेला के नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को राजनगर के सोसोमली स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। समेकित जनजाति विकास अभिकरण के तत्वावधान में कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित परीक्षा में कुल 390 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 42 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु ने बताया कि राजनगर प्रखंड अंतर्गत सोसोमोली में कल्याण विभाग द्वारा संचालित कौशल विकास के तहत नर्स प्रशिक्षण कॉलेज में दो वर्ष के नर्स प्रशिक्षण के लिए 120 छात्राओं का नामांकन किया जाना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी मेधा सूची के अनुसार 120 छात्राओं का नामांकन होगा। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। परीक्षा के सफल संचालन में केन्द्राधीक्षक बासुदेव राम व कल्याण विभाग का योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें