Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेला2024 Assembly Elections Postal Ballot Voting Facilities Established in Saraikela District

तीन मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट से 4528 मतदाताओं ने किया मतदान

विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए, सरायकेला जिले में डाकमत पत्र से मतदान की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान केंद्रों में जिला समाहरणालय, एनआर प्लस टू विद्यालय और पुलिस लाइन शामिल हैं। 11 नवंबर तक पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 9 Nov 2024 02:51 AM
share Share

विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत डाकमत पत्र से होने वाले मतदान को लेकर जिलास्तर पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की गयी है। इस कड़ी में डाकमत पत्र से मतदान हेतु जिला समाहरणालय भवन, एनआर प्लस टू उच्य विद्यालय सरायकेला तथा पुलिस लाइन सरायकेला को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां मतदान कार्यो में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी के साथ दूसरे जिलों के इलेक्शन ऑन डयूटी के मतदाता अपना मतदान डाकमत पत्र के माध्यम से कर रहे हैं। प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर तक सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान किया जायेगा। जबकि मतदान से छूटे हुए पदाधिकारी व कर्मी 12 नवंबर को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर पर अपना मतदान कर सकेंगे। वही दूसरे चरण के मतदाता 8 नवंबर से 18 नवंबर तक अपना मतदान सभी चिन्हित केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे। पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा ताकि मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सके। जिले के तीन मतदान केंद्रों में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अब तक कुल 4528 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया है। जिसमें सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से 1363, खरसावां विधानसभा क्षेत्र से 1361 तथा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1156 मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि दूसरे जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के 648 मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें