ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेला12655 बच्चों ने दी नौंवी बोर्ड की परीक्षा

12655 बच्चों ने दी नौंवी बोर्ड की परीक्षा

झारखंड अधिविद्य परीक्षा परिषद् की ओर से ली जा रही नौवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के 33 परीक्षा केंद्रों में कुल 12655 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित...

12655 बच्चों ने दी नौंवी बोर्ड की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाWed, 13 Feb 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड अधिविद्य परीक्षा परिषद् की ओर से ली जा रही नौवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के 33 परीक्षा केंद्रों में कुल 12655 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा ओएमआर सीट पर हुई। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी 33 परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पहले दिन हिंदी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। पहले दिन जिला मुख्यालय के बालक मवि में 347 में 341, एनआर प्लस टू उ में 506 में 504, काशी साहू महाविद्यालय में 753 में 747, उउवि पाठानमारा में 297 में 293, राजकीय कन्या उवि में 542 में 533, वाष्णेयी उवि सीनी में 281 व एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी में 79 में 67 परीक्षार्थी परीक्षा दी। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें