ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला के 1209 स्कूलों में पूरा हुआ वायरिंग का काम

सरायकेला के 1209 स्कूलों में पूरा हुआ वायरिंग का काम

सरायकेला सामुदायिक भवन में बुधवार को जिला परिषद के कार्यसमिति की बैठक अध्यक्षा शकुंतला महाली की अध्यक्षता में की गई। बैठक में शिक्षा विभाग, पशुपालन, पीएचईडी, कृषि विभाग, मत्सय आदि विभागों द्वारा...

सरायकेला के 1209 स्कूलों में पूरा हुआ वायरिंग का काम
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 29 Jun 2018 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला सामुदायिक भवन में बुधवार को जिला परिषद के कार्यसमिति की बैठक अध्यक्षा शकुंतला महाली की अध्यक्षता में की गई। बैठक में शिक्षा विभाग, पशुपालन, पीएचईडी, कृषि विभाग, मत्सय आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षा विभाग ने बताया कि जिले के 1308 विधालयों में में बिजली की वायरिंग के लिए राशि भेजी दी गई है। इनमें से 1209 विद्यालयों में वायरिंग का काम पूरा हो चुका है। कृषि विभाग ने बताया कि जिले के किसानों के बीच पचास प्रतिशत अनुदान पर 33 सौ क्विंटल धान के बीज का वितरण किया गया है। प्रखंड स्तर पर कृषि चौपाल का आयोजन कर खेती से संबंधित जानकारी दी गई। उद्योग विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए वर्ष 2018-19 में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में विशेष मरम्मत कार्य कियया गया और लगभग दो सौ नलकूपों की मरम्मत करवाई गई है। इसके अलावे पशुपालन, आपूर्ति सहित अन्य विभागों के कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान 13वें वित्त आयोग मद से पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चहारदीवारी आदि योजनाओं को सवसम्मति से पारित किया गया। साथ ही जिला परिषद द्वारा नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार दुधानी का स्वागत भी किया गया। इस दौरान आदित्यपुर के मेयर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, सहित जिला उपाध्यक्ष, जिप सदस्य, प्रमुख विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें