Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Exchange Program in Sahibganj Empowering Dreams and Skills

पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू

साहिबगंज में माय भारत नेहरू युवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू

साहिबगंज। माय भारत नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन अभियान प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य एसआरआई रिजवी, राष्ट्र सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी प्रशांत भारती, सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अब्दुश सुभान आदि थे। जैक के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम केन्द्र के लेखा सहायक अनिल कुमार ने किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पांच दिनों तक शैक्षणिक सत्र, कार्यशाला, खेल और क्षेत्र भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें