नकली दिखने वाले पांच सौ के सात नोट के साथ युवक हिरासत में
साहिबगंज में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को नकली 500 रुपए के सात नोटों के साथ पकड़ा। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। चाय खरीदने पर दुकानदार को नोट नकली लगा। पुलिस ने युवक की दुकान पर...

साहिबगंज। नकली दिखने वाले पांच सौ के सात नोट के साथ एक युवक को नगर थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर को पकड़ा है। नगर थाना के प्रभारी ओसी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी प्रसव के लिए पुराना सदर अस्पताल में इस समय भर्ती है। इसी क्रम में वह अस्पताल के बाहर दुकान से चाय लेकर दुकानदार को पांच सौ रुपए का नोट दिया। दुकानदार को पांच सौ का नोट जाली लगा। उसी समयबगल से गुजर रहे टाइगर मोबाइल को बुलाकर दुकानदार ने घटना की जानकारी। टाइगर मोबाइल उसे पकड़ कर नगर थाना लाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका घर पर खाद-बीज की दुकान है। दुकान में किसी ग्राहक ने उसे ये रुपए दिया है। नगर थाना पुलिस युवक के मखमलपुर दियारा स्थित घर जाकर मामले की जांच की। उसके घर पर बीज-खाद की दुकान है। उन्होंने बताया कि मैमुल नामक युवक को फिलहाल नगर थाना में रखा है। सोमवार को बैंक में रुपए की जांच होने के बाद ही वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर आगे कोई कार्रवाई होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।