Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजWomen Patanjali Committee distributed medicinal plants

महिला पतंजलि समिति ने किया औषधीय पौधों का वितरण

साहिबगंज। महिला पतंजलि समिति (साहिबगंज) की ओर से रविवार को राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ स्थानीय बाटा रोड स्थित होटल अतिथि पैलेस...

महिला पतंजलि समिति ने किया औषधीय पौधों का वितरण
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 4 Aug 2024 04:45 PM
हमें फॉलो करें

साहिबगंज। महिला पतंजलि समिति (साहिबगंज) की ओर से रविवार को राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ स्थानीय बाटा रोड स्थित होटल अतिथि पैलेस में मुख्य अतिथि राजमहल मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर समिति ने अतिथि का स्वागत औषधीय पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज 80 फीसदी बीमारी हमारे खान-पान व गलत जीवन शैली के कारण हो रहे हैं। खानपान में अनुशासन बरतें, जीवन शैली में बदलाव करें जो प्रकृति इको फ्रेंडली और पर्यावरण आधारित हो। औषधीय वनस्पतियों से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक बीमारी का कारगर उपचार संभव है। हर वनस्पति में औषधीय गुण हैं। उसे पहचान कर उनका उपयोग करें। आदिवासी समाज आज भी कई असाध्य रोगों का जड़ी बूटियां के माध्यम से सटीक उपचार करते हैं। उनके पारंपरिक ज्ञान का उपयोग हम रोग के उपचार में कर सकते हैं। जिले में औषधि वनस्पति केंद्र बनाने पर उन्होंने जोर दिया। मौके पर महिला पतंजलि योग समिति ने दर्जनों औषधीय पौधों का वितरण किया। मौके पर अवधेश कुमार, चंदना साहा सहित कई थे।

गायत्री शक्तिपीठ में मना जड़ी-बूटी दिवस

साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से रविवार को स्थानीय चौधरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। मौके पर लोगों को विभिन्न औषधीय पौधों व उसका किस बीमारी में उपयोग होगा बताया गया। जड़ी-बूटी से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव है इसकी जानकारी दी गई। आमलोगों से अपने घरों में औषधीय पौधा लगाने की अपील की गई। मौके पर उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के इलाज से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और बीमारी समूल नाश होता है। मौक पर औषधिय पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजीत कुमार चौधरी, हरिहर प्रसाद मंडल, शिव शंकर निराला, पंकज पोद्दार, ओंकार नाथ मिश्रा, सरिता पोद्दार, करुणामई भारती, रानी श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, अनू गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें