ससुर की हत्या मामले में पुत्रवधू को पुलिस ने भेजा जेल
पश्चिम जामनगर, प्राण टोला में जमीन विवाद के चलते 75 वर्षीय ससुर की हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला रेणु देवी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि महिला ने...
राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पश्चिम जामनगर , प्राण टोला में बीते रविवार की शाम जमीन विवाद में ससुर की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने राजमहल थाना में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि आरोप है कि गोविंद मंडल की पत्नी रेणु देवी ने तेज धारदार हंसवा से हमला कर अपने 75 साल के ससुर विभूति मंडल की हत्या कर दी थी। एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने छापेमारी टीम का गठन किया था। घटना के 24 घंटे के भीतर मामले का उद्वेदन कर उक्त महिला को सोमवार को न्यायिक प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।