ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजविजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 31 अगस्त से 01 सितंबर तक चले 13 वीं जूनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीत कर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज लौटने पर स्टेशन परिसर में विजेता...

विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 03 Sep 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 31 अगस्त से 01 सितंबर तक चले 13 वीं जूनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीत कर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज लौटने पर स्टेशन परिसर में विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ।मौके पर शहर खेल प्रेमियों एवं साहिबगंज आवासीय केंद्र के एथलीटों ने फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। जिला के एथलीटों ने पाच स्वर्ण, चार रजत एवं दो कांस्य समेत कुल 11 पदक प्राप्त किया है। जूनियर राज्य एथलेटिक्स में जिले का अबतक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनबालक 16 वर्ष आयु वर्ग में राज्य चैंपियन बनाने में आवासीय/डे बोर्डिंग एथलेटिक्स बालक केंद्र के एथलीटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आवासीय एथलेटिक्स केंद्र के प्रेम हांसदा ने 600 मी० दौड़ 1.25 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण जीत सबकों चौंका दिया। उधर, सकरीगली के मो. साहिल ,बालक 18 वर्ष में 11.30 सेकेंड के साथ राज्य के सबसे तेज धावक बने हैं। 15 से 16 सितंबर 2018 तक पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स।चैम्पियनशिप के लिए गलोरिया टुडू, अलका उरांव, प्रेम हांसदा, मनोज हेम्ब्रम, बुधराय हांसदा, राजा अंसारी, यादव, आकाश यादव, गौतम यादव, बुदिसोल मरांडी समेत कुल नौ खिलाड़ी झारखंड टीम में चयनित हुए हैं। टीम कोच योगेश प्रसाद यादव,अशोक कुमार, मो. बेलाल।विजेता खिलाड़ियों को डीसी, एसपी , डीडीसी, एसी, जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद घोष , प्रो. रंजीत सिंह,अंतराष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी, जिला खेल संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी, डॉ. मोहन पासवान, डॉ देवेश कुमार, डॉ सुमित कुमार, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट अमर यादव,बमबम समेत जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें