Waste Collection Issues in Sahibganj Insufficient Tipper Vehicles Cause Delays 28 वार्ड के लिए 17 टीपर से होता है कचरा कलेक्शन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsWaste Collection Issues in Sahibganj Insufficient Tipper Vehicles Cause Delays

28 वार्ड के लिए 17 टीपर से होता है कचरा कलेक्शन

साहिबगंज में कचरा कलेक्शन के लिए केवल 17 टीपर वाहन काम कर रहे हैं, जिससे कई मोहल्लों में समय पर कचरा नहीं उठाया जा रहा है। लोग सुबह का कचरा दोपहर में जमा करने में परेशान हैं। सफाई की स्थिति भी खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 30 Dec 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on
28 वार्ड के लिए 17 टीपर से होता है कचरा कलेक्शन

साहिबगंज। शहर के सभी 28 वार्ड में सिर्फ 17 टीपर वाहनों से कचरा कलेक्शन का काम हो रहा है। इससे कई तरह की परेशानी हो रही है। कई मोहल्ले में सुबह की जगह दोपहर को टीपर वाहन पहुंच रहा है। लोगों को सुबह घर से निकलने वाले कचरे को दोपहर जमा रखने में दिक्कत होती है। कई परिवार में पति-पत्नी ड्यूटी व बच्चे सुबह दस बजे तक स्कूल निकल जाते हैं। उन परिवारों के लिए टीपर वाहन को कचरा देने में दिक्कत होती है। कई कई दिनों तक घर में कचरा जमा रह जाता है। जानकार बताते हैं कि कई वार्ड ऐसे भी हैं जहां एक ही टीपर से काम चल जाता है। इससे एक परेशानी यह भी है की अगर टीपर कचरा से पूरा भर जाता है तो फिर उसे कचरा प्लांट में डंप करने के बाद ही आता है। इसमें काफी समय लगता है। इस कारण किसी किसी वार्ड-मुहल्ले में टीपर कचरा उठाने विलंब से जाता है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में कचरा कलेक्शन एजेंसी के पास 21 टीपर पुराने व आठ नये टीपर हैं। हालांकि पुराने टीपर में से कई की हालत काफी खस्ता है। उसकी मरम्मति जरुरी है। स्थानीय स्तर पर मरम्मति संभव नहीं है। बताया जाता है कि इसलिए भी मरम्मती में विलंब हो रहा है।

गली-मुहल्लों में सफाई की स्थिति अच्छी नहीं

साहिबगंज। शहर में साफ सफाई सही रूप से नहीं हो पा रही है। शहर के मुख्य सड़क व चौक-चौराहों पर झाड़ू लगा कर व कचरा उठाव कर देने से ही शहर साफ स्वच्छ नहीं हो जायेगा। गली-मुहल्लों में सफाई की स्थिति बहुत ही खराब है। नाला नाली जाम रहता है । अगर नाला साफ किया भी जाता है तो केवल ऊपर ऊपर से कुछ कचरा निकल कर कई दिनों तक छोड़ दिया जाता है। इससे नाला से निकाला गया कचरा आधा से अधिक फिर नाला में समा जाता है। दूसरी ओर घरों से कचरा का रोजाना उठाव करने के लिए टीपर वाहन भी समय पर नहीं पहुंच रहा है। किसी मुहल्ले में अहले सुबह तो किसी किसी मुहल्ले में 10-11 बजे टीपर वाहन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पहुंचता है।

कुछ दिन पहले ही सफाई विभाग की बैठक में नप के सफाई कर्मियों के अलावा कचरा उठाव एजेंसी को कड़ी हिदायत दी गई । एजेंसी से कहा गया है कि समय पर घर-घर से कचरा कलेक्शन करें। सभी वार्ड व मुहल्ले में कचरा उठाने के लिए पर्याप्त वाहन लगाने को भी कहा गया है।

अभिषेक कुमार सिंह , प्रशासक , नगर परिषद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।