विन्दुवासिनी हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव देने की मांग
साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड के विन्दुपाड़ा गांव में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के पहले की तरह विन्दुवासिनी हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की गई। ग्रामीणों ने...
साहिबगंज। बरहरवा प्रखंड विन्दुपाड़ा गांव में बुधवार को करीब पांच पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के पहले की तरह विन्दुवासिनी हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की गई। कोविड काल से यहां ठहराव बंद कर दिया गया है। इस कारण इस क्षेत्र के किसान, मजदूर, विद्यार्थी आदि को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बैठक में कटवा पैसेंजर, आजिमगंज पैसेंजर सहित इस होकर गुजरने वाली अन्य पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में माकपा के मो. इकबाल, मो. नईम, मिलन कुमार, मोरसलिम खां, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।