वीर बाल दिवस पर निकली प्रभात फेरी
साहिबगंज में वीर बाल दिवस मनाया गया, जहां गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। गुरूद्वारे से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सिख समाज और अन्य समुदायों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर...

साहिबगंज। सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान के बारे में लोगों को अवगत करा कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। गुरूवार को शहर के न्यू रोड स्थित गुरूद्वारा से उन वीर बालकों की याद में उनके बलिदान को याद करते हुए सिख समाज की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें अन्य समाज के लोगों ने भी काफी संख्या में हिस्सा लिया। प्रभात फेरी में बताया गया की कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद के पुत्रों का साहस और बलिदान हमें यह सिखाता है कि चाहे हमें कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े। हमें अपने धर्म के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए। अपने धर्म के लिए काम करने वाले व धर्म के लिए बलिदान होने वाले इन चार बालकों के अदम्य साहस को सभी ने याद किया। प्रभात फेरी धर्मशाला चौक, महात्मा गांधी चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक होते कॉलेज रोड तक जाकर वापस गुरूद्वारा लौटा। जहां गुरूद्वारा में अरदास किया गया और फिर प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर सिख समाज के आनंद गोपाल सिंह, हरपाल सिंह, हनी सिंह, येशू सिंह, जसप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, रवि अजवानी, बलजीत कौर, बबली कौर, पिंकी कौर, सुरेन्द्र कौर, प्रीति अजवानी के अलावा राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, श्रीनिवास यादव,गरिमा कुमारी, संजय पटेल, गौतम यादव, सुनील सिंह, विनोद चौधरी, विजय सिन्हा, पवन सिंह आदि भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।