Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजUnknown thieves break into locked house in Matial Ward steal lakhs

बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

मटियाल वार्ड के एक बंद घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की। पुलिस छानबीन शुरू, चोरों ने सोना, नगदी, लैपटॉप चुराया।

बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 7 Aug 2024 11:00 AM
हमें फॉलो करें

राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मटियाल वार्ड नंबर 12 के एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बारीक शेख बीते 2 अगस्त से अपने पूरे परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर अजमेर गया हुआ है। घर में ताला बंद था और उसकी चाबी उसके बड़े भाई पूर्व वार्ड पार्षद अब्दुल कादिर के पास थी। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त की करीब 3:00 बजे सुबह अज्ञात चोरों ने उसके भाई के घर में चोरी को अंजाम दियाहै। घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है कि घर के अलमारी में रखा लगभग 18 से 19 भरी सोना जिसकी कीमत लगभग 13 लाख 68 हजार रुपए, लेबर पेमेंट करने के लिए घर में रखा नगद डेढ़ से दो लाख रुपया, एक लैपटॉप आदि अन्य सामान की चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। पूर्व पार्षद ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार को परिवार के दो लोग भाई के घर का मेन गेट खोलकर साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो देखा कि घर में चार कमरे का ताला टूटा पड़ा है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। अलमारी, लकड़ी का संदूक, शोकेस सहित आदि अन्य सभी का भी ताला टूटा है। इसकी सूचना उनलोगों ने उसे दिया तो मौके पर पहुंच कर स्वयं देखने के बाद पुलिस को सुचना दिया साथ ही अपने भाई को भी बताया। जिसके बाद भाई ने बताया कि अलमारी में डेढ़ से दो लाख नगदी, 18 से 19 भरी सोना का गहना, लैपटॉप आदि रखा हुआ था। चोरों ने सभी की चोरी कर ली है। चोरों ने शातिराना अंदाज में मेल गेट का ताला नहीं तोड़कर बगल के मकान के छज्जे के सहारे अंदर दाखिल हुए और घर के कमरों का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया। चोरी हुए मकान के बगल वाले घर में लगे सीसीटीवी आदि की जांच की जा रही है। जिससे घटना का कुछ सुराग मिल सके। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें