नवरात्र के एकादशी पर मंगलहाट में लगता आदिवासियों का मेला
मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के मंगलहाट में 1975 से सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। इस मौके पर मेला लगता है। रविवार को अष्टमी को मां दुर्गा...
मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के मंगलहाट में 1975 से सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। इस मौके पर मेला लगता है। रविवार को अष्टमी को मां दुर्गा पूजा अर्चना व दर्शन तथा डाला चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। नवमी को भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम, विजयदशमी एवं एकादशी को यात्रा गण विजयदशमी की शाम को रावण वाध व आतिशबाजी किए जाएंगे। एकादशी को बाहिच मेला व आदिवासियों का मेला साहिबगंज जिले के एकमात्र मंगलहाट में लगता है। इस मौके पर आदिवासी अपने रीति रिवाज व पारंपरिक नृत्य व गीत गाकर नृत्य करते हैं। समिति की ओर से आदिवासी की रीति रिवाज को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रम किए जाते हैं। विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाता है।
