अभियान में डीटीओ ने वसूली साढ़े तीन लाख जुर्माना
मंडरो में डीटीओ मिथिलेश चौधरी और डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने ट्रकों की जांच की। तीन ट्रकों को टेक्स और बीमा फेल के कारण सीज किया गया। हाजीपुर में भी दो ट्रकों का टेक्स फेल मिला। कुल मिलाकर 3.5 लाख...

मंडरो। डीटीओ मिथिलेश चौधरी व डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर स्टोन चिप्स लोड ट्रकों की जांच को लेकर अभियान चलाया । डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि दर्जनों स्टोन चिप्स लोड हाइवा व ट्रकों की जांच की। तीन ट्रक मुफस्सिल थाना के पास रेलवे क्रॉसिंग पर जांच के क्रम में टेक्स एवं बीमा फेल मिला। तीनों ट्रक का सीजर काटते हुए मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया गया है। हाजीपुर के पास एनएच 80 पर जांच के क्रम में 2 ट्रक का टेक्स फेल था । कुल मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। 58 हजार जुर्माना वसूला,दो गाड़ी जब्त
बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा-फरक्का मुख्य पथ पर स्थित फुटानीमोड़ चेकनाका के पास बुधवार की रात डीटीओ मिथिलेश कुमार एसडीओ विमल सोरेन, सीओ रामजी वर्मा व थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक गाड़ी से 58 हजार जुर्माना वसूला गया। दो अन्य गाड़ी जब्त किया गया है।बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।