तीसरी सावन सोमवारी आज, सजे शिवालय
साहिबगंज। पवित्र देवमास सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा के भक्तों में उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर स्थित सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से...
साहिबगंज। पवित्र देवमास सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा के भक्तों में उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर स्थित सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से जलार्पण, दर्शन, पूजन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। इसे लेकर मंदिरों को सजाया गया है। सोमवारी को लेकर कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक, ऋृंगार पूजन आदि होंगे तो संध्या समय भजन-कीर्तन आदि भी कराये जायेंगे। उधर, सोमवारी पर अहले सुबह से शहर स्थित विभिन्न गंगा घाटों पर भी गंगा स्नान करने को लोग आयेंगे। गंगा स्नान करने के बाद निकट के मंदिरों में जलाभिषेक-पूजन करेंगे। कुछ शिव भक्त गंगा जल पात्रों में भर कर मोतीझरना, शिवगादी जाकर जलार्पण करेंगे। दूसरी सोमवारी को लेकर शहर के डाकीनाथ मंदिर, जीआरपी मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, स्टेशन मंदिर, बिजली घाट मंदिर, पुरानी साहिबगंज गंगेश्वरानंद मंदिर, पुलिस लाइन, जैप नाइन, पोखरिया, गुल्लीभट्ठा सहित शहर स्थित सभी शिव मंदिरों में तीसरी सोमवारी पर विशेष पूजन आदि होंगे। इसबीच सावन में कांवरियों को देवघर जाने का सिलसिला जारी है। शहर से कई लोग बीते दिनों देवघर कांवर लेकर गये हैं। तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार की रात स्थानीय स्टेशन से काफी संख्या में कांवरियां सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।