मारपीट-रंगदारी केस के तीन युवक रेल पुलिस की गिरफ्त से बाहर
साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने के तीन युवक अबतक फरार हैं। हलांकि उक्त मामले में रेलपुलिस ने...
साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने के तीन युवक अबतक फरार हैं। हलांकि उक्त मामले में रेलपुलिस ने उसी दिन पुरानी साहिबगंज के लक्ष्मण मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एक सप्ताह बाद भी फरार तीन अभियुक्त रेलपुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। दरअसल बीते 28 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे पटनियां टोला के युवक नीकु शर्मा अपने पिता राजेश शर्मा से मिलने रेलवे स्टेशन पहंुचा था। तभी स्टेशन परिसर में चार युवकों ने घेरकर उससे रंगदारी मांगते मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में चार युवक के विरूद्ध रेलथाना में केस दर्ज किया गया था। इसमें लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार किया गया है। तीन युवक अबतक फरार है। इधर रेलथाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।