इभेन गोंटा फुटबॉल क्लब का फाइनल मैच आज
तालझारी में इभेन गोंटा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन, मिलन एफसी गोदायढाब ने सन्मानी बरहेट को 0-1 से हराया। डीपीटी स्टार और बंगोलिया का मैच ड्रॉ रहा, जबकि दुमका ने...
तालझारी। मिशन मैदान में इभेन गोंटा फुटबॉल क्लब की ओर से तीन दिवसीय टूर्नामेंट आयोजन के दूसरा दिन शनिवार को मिलन एफसी गोदायढाब और सन्मानी बरहेट खेला गया । 0-1 से गोदायढाब जीता। दूसरी पाड़ी में डीपीटी स्टार और बंगोलिया के बीच मैच खेला गया। खेल ड्रॉ रहने से पलटी में मंगोलिया ने जीत हासिल की । तीनपहाड़ व दुमका टीम के बीच खेल में 0-2 से दुमका जीता। कमेटी के अध्यक्ष थॉमस मरांडी ने बताया कि फाइनल विजेता खिलाड़ी को एक लाख व उपविजेता को 80 हजार मिलेगा। सेमीफाइनल व उपविजेता खिलाड़ी को 20-20 हजार रुपए कमेटी की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। फुटबॉल फाइनल रविवार के दिन तीर धनुष प्रतियोगिता कमेटी की ओर से कराई जाएगी। फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष थॉमस मरांडी, उपाध्यक्ष आशीष पीटर हांसदा, खेल के संचालक प्रीतम जॉन मरांडी, कमंट्री बड़का सोरेन और अनिल टुडू खेल के लिए लेफ्री वरना बस मुर्मू सहित समिति के सदस्य द्वारा सहयोग से खेल को संपन्न कराने में पूरी सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।