Three-Day Football Tournament Kicks Off in Taljhari with 16 Teams Competing तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsThree-Day Football Tournament Kicks Off in Taljhari with 16 Teams Competing

तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू

तालझारी में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बीडीओ पवन कुमार ने किया। 16 टीमों के बीच खेल का आयोजन किया जा रहा है। फाइनल विजेता को एक लाख और उपविजेता को 80 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। फाइनल 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 27 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू

तालझारी। मिशन मैदान में इभेन गोंटा फुटबॉल क्लब की ओर से तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। खेल का उद्घाटन बीडीओ पवन कुमार ने फीता काटकर किया गया। प्रथम पारी में तालझारी एफसी हरैनकोल और बीसी दुमका के बीच खेल का शुभारंभ किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही है। खेल 35-35 मिनट खेला जाएगा। फाइनल विजेता खिलाड़ी को एक लाख, उपविजेता को 80 हजार रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा। इसके अलावा सेमीफाइनल के उपविजेता को 20-20 हजार रुपए कमेटी की ओर से पुरस्कार रूप में मिलेगा। फाइनल 29 को होगा। उस मौके पर तीरंदाजी प्रतियोगिता भी होगी। आयोजन में क्लब के अध्यक्ष थॉमस मरांडी, उपाध्यक्ष आशीष पीटर हांसदा, खेल संचालक प्रीतम जॉन मरांडी, कमेंटेटर बड़का सोरेन और अनिल टुडू, रेफरी वर्णवास मुर्मू आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।