जामनगर स्कूल से लाखों रुपए के सामान की चोरी
जामनगर के यूपीजी गवर्नमेंट हाई स्कूल में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और...
राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के यूपीजी गवर्नमेंट हाई स्कूल, जामनगर में बीते शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ लाखों रुपए का सामान चोरी कर ली है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर मोहम्मद ताहिर ने बताया कि शनिवार को सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों से सूचना मिलते ही एसएमसी अध्यक्ष मनोज मंडल को इसकी सूचना दी। मनोज मंडल ने घटना की सूचना राजमहल थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना के एसआई राजेन्द्र प्रसाद यादव मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। सीसीटीवी कैमरा व बिजली के तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । सीसीटीवी कैमरा , डीभीआर 2 पीस , कलर प्रिंटर 1, पीसी मॉनिटर चार पीस , थिक क्लाइंट 3 पीस, सीपीयू 1 पीस, माउस शॉप वेव कैमरा 7 पीस, हेडफोन 5 पीस,कीबोर्ड चार पीस, सीसीटीवी कैमरा 8 पीस आदि सामानों की चोरी हुई है। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर ने राजमहल थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।