ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजघर में अनाज नहीं है, खाएंगे क्या

घर में अनाज नहीं है, खाएंगे क्या

क्षेत्र में कई परिवार ऐसे हैं जो रोज कमाते और रोज खाते हैं। घर में पानी घुस जाने से इन परिवारों के लिए मजदूरी करने जाना पिछले दो-तीन दिनों से संभव...

घर में अनाज नहीं है, खाएंगे क्या
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 21 Oct 2021 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज

क्षेत्र में कई परिवार ऐसे हैं जो रोज कमाते और रोज खाते हैं। घर में पानी घुस जाने से इन परिवारों के लिए मजदूरी करने जाना पिछले दो-तीन दिनों से संभव नहीं हो सका है। घर में रखा थोड़ा बहुत अनाज भी पानी में बर्बाद हो गया है। ऐसे परिवारों के सामने पेट की भूख मिटाना सभी बड़ी समस्या है। प्रशासन के स्तर से अबतक किसी भी परिवार को कोई राहत सामग्री नहीं दी गई है। हरिहरा के अनारूल हक की पत्नी बीबी हसीना ने बताया कि घर में पानी घुस जाने से दो दिनों से चुल्हा नहीं जला है। छोटे-छोटे बच्चे को लेकर दूसरे के घर में रहने को विवश हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें