ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंज...तो प्रधान शिक्षकों का बंद रहेगा दिसम्बर का वेतन

...तो प्रधान शिक्षकों का बंद रहेगा दिसम्बर का वेतन

प्रखंड के सरकारी एवं अभियान विद्यालयों का ऑन लाईन गुरु गोष्ठी रविवार को हुई। अध्यक्षता बीपीओ मनीष कुमार ने की। गोष्ठी में उपस्थित प्रधान शिक्षकों को...

...तो प्रधान शिक्षकों का बंद रहेगा दिसम्बर का वेतन
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSun, 05 Dec 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बोरियो।

प्रखंड के सरकारी एवं अभियान विद्यालयों का ऑन लाईन गुरु गोष्ठी रविवार को हुई। अध्यक्षता बीपीओ मनीष कुमार ने की। गोष्ठी में उपस्थित प्रधान शिक्षकों को 10 दिनों के अंदर नामांकित बच्चों का बैंक खाता एवं आधार खोलने का निर्देश दिया गया, अन्यथा दिसम्बर का वेतन व मानदेय बंद होगा। शिक्षकों एवं बच्चों का बायोमैट्रिक में उपस्थिति दर्ज करने, शत प्रतिशत पोषक क्षेत्र में बच्चों का नामांकन करने, शत प्रतिशत बच्चों का आधार एवं बैंक खाता खोलकर ई-विद्यावाहिनी के एसडीएमआईएस में वेरीफाई करने का निर्देश दिया गया। बीपीओ ने निर्देश दिया कि वर्ग पांच, आठ, वर्ग छह एवं वर्ग नवम में शत प्रतिशत नामांकन का प्रमाणपत्र जमा करने को कहा। मौके पर बीपीओ मो. खालिद हुसैन, बीआरपी आशुतोष कुमार, रामजीत मुर्मू, सीआरपी सुल्तान आलम, अनुज कुमार, ईश्वर पंडित, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश सिन्हा, संजीव कुमार, चंदन कुमार, शिक्षक संदीप सौरव, महेन्द्र ठाकुर, मोहन मिर्धा, शंकर नाथ रक्षित, अवधेश कुमार सिंह, दिलीप मुर्मू आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें