केन्द्रीय बजट में समाज के सभी वर्ग के समग्र विकास का संकल्प: अनंत ओझा
साहिबगंज। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया। उन्होंने...
साहिबगंज। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। स्थानीय पुरानी साहिबगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रीम बजट है। यह बजट मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला हैं। विधायक ने कहा कि बजट में पांच स्कीम के साथ एक करोड़ युवाओं को इंटरर्नशिप की व्यवस्था, रोजगार सृजन प्रोत्साहन के लिए तीन स्कीम, कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये, मुद्रा लोन योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गईं है। गरीब छात्र पैसे की कमी के कारण पढ़ नहीं पाते थे लेकिन इस बजट में प्रावधान किया गया है कि एजुकेशन लोन पर तीन प्रतिशत तक छूट सरकार देगी। जनजातीय समुदायों के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी। खासकर बड़ी संख्या में झारखण्ड के जनजातीय समाज को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में 25,000 ग्रामीणों बस्तियों को मौसम के अनुकूल सड़कों से जोड़ा जायेगा। पीएम आवास योजना से और तीन करोड़ लोगों का पक्का घर बनेगा। विधायक ने कहा कि बीते दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं। मौके पर गौतम यादव, चन्द्रभान शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।