ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंज108 एंबुलेस के लिए भटकता रहा परिजन, दर्द से कराहता रहा मरीज

108 एंबुलेस के लिए भटकता रहा परिजन, दर्द से कराहता रहा मरीज

साहिबगंज। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मरीज को सदर अस्पताल से रेफर करने पर सोमवार की रात 108 एंबुलेस के लिए परिजन काफी परेशान...

108 एंबुलेस के लिए भटकता रहा परिजन, दर्द से कराहता रहा मरीज
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजTue, 18 Jan 2022 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मरीज को सदर अस्पताल से रेफर करने पर सोमवार की रात 108 एंबुलेस के लिए परिजन काफी परेशान रहे। हालांकि मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे तक 108 एंबुलेस नहीं मिल सकी। मरीजों की निशुल्क सेवा के लिए 108 एंबुलेस की शुरुआत की गई है। यहां मरीजों को आए दिन समय पर 108 एंबुलेस नहीं मिल पाती है। घायल सामुएल सोरने (28) बोरियो के मोरांग का रहनेवाला है। सोमवार की देर शाम बाघियामारी से बाइक से घर लौट रहा था, तभी साक्षरता चौक के पास ट्रक से धक्का लग गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं घायल के बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने बताया कि 108 एंबुलेस के लिए करीब दस बार कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेस उपलब्ध नहीं हो सकी, जबकि घायल दर्द से कराहता रहा। वहीं 108 एंबुलेस से संपर्क करने पर बताया गया कि यहां दो एंबुलेस हैं, जिनमें एक भागलपुर मेडिकल कॉलेज मरीज लेकर गया है। दूसरी कोविड ड्यूटी में लगी है। बहरहाल, थक-हार कर परिजन पैसे देकर एंबुलेस बुक कर मरीज को मालदा इलाज के लिए ले गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें