जारी सरकारी स्कूलों की अवकाश तालिका से शिक्षक नाखूश
साहिबगंज में सरकारी स्कूलों की अवकाश तालिका 2025 से शिक्षक नाखुश हैं। शिक्षकों ने महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों को अवकाश तालिका में शामिल न करने पर नाराजगी जताई है। ग्रीष्मावकाश 12 दिन और शीतकालीन अवकाश...

जारी सरकारी स्कूलों की अवकाश तालिका से शिक्षक नाखूश साहिबगंज। शिक्षा विभाग की ओर से 2025 के लिए सरकारी स्कूलों के लिए जारी अवकाश तालिका से अधिकांश सरकारी शिक्षक नाराज हैं। कई शिक्षक संघों ने विभाग से आगामी साल के लिए जारी स्कूलों की अवकाश की सूची को बदलने की मांग की है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव व झारखंड शिक्षा परियोजना व झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निदेशक की ओर से 24 दिसम्बर को राज्य के सभी कोटि के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका-2025 जारी की गई है। जारी तालिका के अनुसार, कई प्रमुख पर्व-त्योहारों को अवकाश तालिका में शामिल नहीं किये जाने पर शिक्षकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। आगामी साल के लिए कुल 63 दिन अवकाश दिये गये हैं तो वहीं कुछ अवकाश स्थानीय पर्व व आकस्मिक स्थानीय आवश्यकतानुसार डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर निर्धारित करने का उल्लेख है। इस पर कई शिक्षकों ने नाराजगी जताते कहा की कुछ अवकाश के दिन घटाना उचित नहीं है। कुछ बड़े पर्व-त्योहार पर अवकाश के दिन बढ़ने चाहिए।
12 दिनों होगा ग्रीष्मावकाश, पांच दिन बढ़ा शीतकालीन अवकाश
साहिबगंज। जारी अवकाश तालिका में 2025 में ग्रीष्मावकाश को छोटा किया गया है। अब सिर्फ 12 दिन का ग्रीष्मावकाश मिलेगा। दूसरी ओर शीतकालीन अवकाश को पांच दिन बढ़ाया गया है। दरअसल, पहले शीतकालीन अवकाश या कहे क्रिसमस अवकाश 31 दिसम्बर तक दिया जाता था। उसे इस बार की तालिका में बढ़ा कर पांच जनवरी तक किया गया है। सरहूल में दो दिन, करमा का अवकाश दो दिन कर दिया गया है। यानि ग्रीष्मकालीन अवकाश से कुछ दिन काट कर कुछ शीतकालीन अवकाश तो कुछ पर्व त्योहार में अवकाश बढ़ाया भी गया है।
नये अवकाश की सूची में ग्रीष्मकालीन अवकाश का दिन कम किया गया है तो शीतकालीन अवकाश में पांच दिन बढ़ाया गया है। सरहुल, करमा का अवकाश बढ़ा है तो मकर संक्रांति में मिलने वाले दो दिन का अवकाश एक दिन किया गया है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन व विभागीय स्तर पर भी कुछ अवकाश मिलेंगे।
विधुनाथ आचार्य, प्रदेश अध्यक्ष,झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ
शिक्षा विभाग से जारी अवकाश सूची में कुछ अवकाश को काट कर दूसरे में दिया गया है। हालांकि गरमी छुट्टी को और बढ़ाना चाहिए था। शीतकाल अवकाश बढ़ाना उचित है। विशेष पर्व-त्योहार को कुछ दिन अवकाश बढ़ाना चाहिए था। इसके लिए विभाग से मांग की जायेगी।
प्रदीप कुमार ओझा,जिलाध्यक्ष, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ
-------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।