ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजयुद्ध स्तर पर शुरू हुआ डेंगू के लारवा का सर्वे

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ डेंगू के लारवा का सर्वे

डेंगू के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सर्वे शुरू किया है। जानकारी के अनुसार डॉ. खालिद अंसारी के निर्देश पर छह पंचायतों में लरवा सर्वे का काम चल रहा है। इस सर्वे...

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ डेंगू के लारवा का सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 20 Sep 2018 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

डेंगू के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सर्वे शुरू किया है। जानकारी के अनुसार डॉ. खालिद अंसारी के निर्देश पर छह पंचायतों में लरवा सर्वे का काम चल रहा है। इस सर्वे के तहत पतौड़ा, केलाबाड़ी, पूर्वी उधवा, राधानगर व कचहरी चौक के आसपास एमपीडब्ल्यू की टीम मुहल्ले में जाकर खून जांच व साफ-सफाई का सर्वे कर रहे हैं। जल जमाव, नाला की साफ-सफाई, छत पर पुराना समान जिसमें वर्षा के पानी जमा न हो आदि से संबंधित पम्पलेट बांट रहे हैं। स्थानीय लोगों को डेंगू के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दे रहे हैं। डॉ. अंसारी ने कहा कि डेंगू से संबंधित दवा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। पिछले साल उधवा प्रखंड के राधानगर, बालूगांव, पतौड़ा व मसना में डेंगू के लक्षण सामने आये थे। समाचार में खबर प्रकाशित होने पर तत्कालीन सीएस बी.मरांडी ने विशेष कैम्प लगाकर प्रभावित क्षेत्रों के मरीजों का इलाज किया था। इस दौरान डेंगू के लक्षण पाएं गए मरीजों को साहिबगंज सदर अस्पताल से भी दवा वितरण किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें