ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजबड़े वाहन के प्रवेश पर रहेगी रोक

बड़े वाहन के प्रवेश पर रहेगी रोक

नगर थाना परिसर में मंगलवार को दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ नवल शर्मा ने...

बड़े वाहन के  प्रवेश पर रहेगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजTue, 06 Nov 2018 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाना परिसर में मंगलवार को दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ नवल शर्मा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ नवंबर को सभी काली पूजा समिति के द्वारा विसर्जन किया जायेगा। 10 नवंबर को बम काली पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। एसडीपीओ ने कहा कि काली पूजा को लेकर हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में जवान को तैनात किया गया है। वहीं छठ को लेकर शांति समिति सदस्यों ने शहर में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, छठ घाटों सहित शहर के सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई कराने, ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि दोनों समुदाय के सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार बनाते है। विधि व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव मदद करते है। मौके पर सीओ रामनरेश सोनी ने कहा कि सभी पूजा समिति अपने स्तर पर व्यवस्था करें। जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ विधि व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव व उपाध्यक्ष रामानंद साह त्योहार के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाने की बात कही। बैठक में नगर थाना प्रभारी सुनील टोप्पनो, एसआई अनवर अली, अनंत सिन्हा, रामजी ठाकुर, जयप्रकाश सिन्हा, विनोद यादव, प्रो.कमल महावर, विश्वनाथ तिवारी, आनंद चौधरी, पुटुस ओझा, अजमत हुसैन, बासुकी यादव, मो. निजामुद्दीन, अशोक सिंह, मुख्तार अंसारी, कपिलदेव दास, जामुन दास, उपेन्द्र राय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें