Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजSpeeding Bike Accident in Kotalpokhar Two Injured Taken to Pakur Hospital
बाइक दुर्घटना में दो घायल
कोटालपोखर गुमानी पथ स्थित कुलदीप साह के घर के पास शनिवार की रात तेज गति से आ रहा बाइक सवार असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में जमालपुर गांव निवासी दिनेश वागती और मुन्ना वागती घायल हो गए। दिनेश का दायां...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 11 Aug 2024 11:24 AM
कोटालपोखर। कोटालपोखर गुमानी पथ स्थित कुलदीप साह के घर के पास शनिवार की रात्रि कोटालपोखर की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में बाइक सवार जमालपुर गांव निवासी दिनेश वागती (20) व मुन्ना वागती (19) घायल हो गये। घटना में दिनेश बागती का दायां पैर टूट गया। घायल मुन्ना ने फोन पर परिजनों की सुचना दिया। सुचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचकर दोनों घायल को टेम्पु में बैठा कर इलाज के लिए पाकुड़ अस्पताल ले गये। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।